राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल हरिद्वार के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस-2025 पर एक अनूठी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीएचईएल की मुख्यधारा पर केंद्रित विषयों जैसे-उत्पादकता, गुणता, स्वास्थ्य, राजभाषा, सुरक्षा, संरक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा आदि पर बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए एक “काव्य गोष्ठी” आयोजित की गई ।बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किय। इस अवसर पर महाप्रबंधक रंजन कुमार व बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या की उपस्थिति रही।
टी. एस. मुरली ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस के माध्यम से, पूरी दुनिया में हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से हरिद्वार इकाई में, हिंदी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहे हैं । मुरली ने कहा कि यह काव्य गोष्ठी कर्मचारियों के साथ-साथ, उनके परिजनों की रचनात्मक प्रतिभा को सभी के सामने लाने का एक सुनहरा अवसर है ।
More Stories
हरिद्वार मोती बाजार में देर रात हैंडीक्राफ्ट दुकान में भयंकर आग लगी
कावड़ियों की बढ़ती संख्या को देखकर स्टेट हाईवे पर वाहनों की रोक
प्रदेश में लागू भू कानून का हरिद्वार के साधु संतों व व्यापारियों ने स्वागत किया