हरिद्वार। हरिद्वार स्थित कनखल की पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़ा परिसर में दशहरा पर शस्त्रों और भालो का विधि-विधान से पूजन किया गया। शास्त्रों के पूजन से पूर्व हवन किया गया। इस दौरान पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी, श्रीमहंत अखलेश भारती, श्री महंत महेश गिरी,महंत विनोद गिरी आदि शामिल होते है।
महंतो तो ने कहा कि शस्त्र पूजा हमारे शास्त्रों में लिखित है जो कि हर वर्ष दशहरे के दिन की जाती है जो कि भगवान राम ने त्रेता युग में रावण रूपी दैत्य के संघार करने के लिए की थी जो कि परंपरा आज भी चलती आ रही है
More Stories
शनि अमावस्या पर हरिद्वार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया
श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर हरिद्वार के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी