हरिद्वार। हरिद्वार स्थित कनखल की पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़ा परिसर में दशहरा पर शस्त्रों और भालो का विधि-विधान से पूजन किया गया। शास्त्रों के पूजन से पूर्व हवन किया गया। इस दौरान पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी, श्रीमहंत अखलेश भारती, श्री महंत महेश गिरी,महंत विनोद गिरी आदि शामिल होते है।
महंतो तो ने कहा कि शस्त्र पूजा हमारे शास्त्रों में लिखित है जो कि हर वर्ष दशहरे के दिन की जाती है जो कि भगवान राम ने त्रेता युग में रावण रूपी दैत्य के संघार करने के लिए की थी जो कि परंपरा आज भी चलती आ रही है
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद