आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शरद पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है। इस साल 28 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा है। शरद पूर्णिमा को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं।कुछ मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। वहीं एक अन्य मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने इसी तिथि पर गोपियों संग महारास रचाया था। इसलिए इसे रास पूर्णिमा भी कहा जाता है। शरद पूर्णिमा तिथि मनोकामना पूर्ण करने वाली मानी जाती है।
मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखा जाता है जिससे वह खीर अमृत्तुल्य हो जाती है जिसका सेवन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करने पर अमृत के समान ही फल मिलता है ।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ संपन्न होने के बाद हरिद्वार वापस लौटे संतों का जोरदार स्वागत हुआ
आज से होलाष्टक प्रारंभ मांगलिक कार्यों पर विराम लगा
महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार के शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़