आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शरद पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है। इस साल 28 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा है। शरद पूर्णिमा को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं।कुछ मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। वहीं एक अन्य मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने इसी तिथि पर गोपियों संग महारास रचाया था। इसलिए इसे रास पूर्णिमा भी कहा जाता है। शरद पूर्णिमा तिथि मनोकामना पूर्ण करने वाली मानी जाती है।
मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखा जाता है जिससे वह खीर अमृत्तुल्य हो जाती है जिसका सेवन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करने पर अमृत के समान ही फल मिलता है ।
More Stories
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
धर्म नगरी हरिद्वार बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी
साधु संतो ने सरकार से कावड़ यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश और व्यवसाय पर रोक लगाने की मांग की