हरिद्वार : आयुष मंत्रालय और पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयास से मकर संक्रांति और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक करोड़ से अधिक व्यक्तियों ने सूर्य नमस्कार किया।गुरुवार सुबह सात बजे से इस वैश्विक कार्यक्रम में लोग आनलाइन जुड़े। प्रतिभागियों ने 13 बार सूर्य-नमस्कार कर एक ही दिन में 10 करोड़ से अधिक सूर्य नमस्कार के अभ्यास का विश्व कीर्तिमान बनाया।
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और योगगुरु बाबा रामदेव ने सूर्य नमस्कार के साथ ही आनलाइन इस महाअभियान का उद्घाटन किया। इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, साध्वी आचार्या देवप्रिया, डा. जयदीप आर्य, राकेश, डा. अनुराग वाष्र्णेय, स्वामी परमार्थ देव, साध्वी देवमयी ने एक संकलन पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से परंपरागत आयुर्वेदिक मेडिसिन पर क्लिनिकल तथा एनिमल ट्रायल करने के बाद जो रिसर्च पेपर साइंटिफिक जर्नल्स में प्रकाशित हुए उसका संकलन है।
उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय ने अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के योग संस्थानों मुख्यतया पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, गीता परिवार और हार्टफुलनेस संस्थान के लाखों योग साधकों ने 75 लाख से अधिक व्यक्तियों का पंजीकरण किया। उन्हें सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया।
गायत्री परिवार के लाखों साधकों ने किया सूर्य नमस्कार वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की देश-विदेश में स्थित शाखाओं में हजारों गायत्री साधकों, योगाचार्यों, योग प्रशिक्षुओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार संपन्न कराया। इसका संचालन गायत्री परिवार और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षकों ने वर्चुअल किया।
More Stories
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद
अखाड़े के साधु संतों ने शस्त्र पूजा की