घने कोहरे के बावजूद हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही

ज मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है. हरिद्वार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आज चारों तरफ कोहरे की चादर छाई हुई है.इसके बावजूद श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.सूर्य देवता आज उत्तरायण हो जाते हैं. आज से ऋतु परिवर्तन होती है और आज से सूर्य का ताप तिल-तिल बढ़ने लगता है. आज के दिन गंगा स्नान कर तिल और खिचड़ी के दान का बहुत महत्व है. जो लोग आज के दिन गंगा स्नान करते हैं, गंगा मैया उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और हमारे पितरों को भी शांति मिलती है. हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत ही महत्व माना जाता है, इसलिए हम हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने आए हैं. कड़ाके की ठंड और कोहरे में साल के पहले मकर संक्रांति स्नान पर सुबह से ही श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जाएगी.

About Author