उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी की विवादित पुस्तक को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं रहा है। शिवसेना ने आर्य नगर चौक पर वसीम रिजवी और महामंडलेश्वर नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वसीम रिजवी व नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान शारदा नगर शिवसेना कार्यालय से लेकर आर्य नगर चौक तक पदयात्रा निकाली गई। जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में चुनाव को देखते हुए वसीम रिजवी की विवादित पुस्तक का विमोचन कर भड़काऊ भाषण दिए गए। जिला कोषाध्यक्ष आबाद कुरैशी ने कहा कि हरिद्वार के कुछ व्यक्तियों ने षड्यंत्र के तहत विवादित किताब का विमोचन कराकर वसीम रिजवी, नरसिंहानंद जैसे लोगों का साथ देकर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। रवि बक्शी ने कहा कि किसी भी सूरत में माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा। मौके पर राकेश सैनी, राजेश भट्ट, नरेश धीमान, अनिल गुप्ता, मास्टर जगपाल सैनी, नाजिम कुरैशी, दिलशाद कुरैशी, वसीम अंसारी, इसरार मंसूरी, अबरार, फिरोज, गुल्लू अंसारी, राहत, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की