हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। किस पार्टी की हार और किस पार्टी की जीत होगी यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा, इस बीच सभी पार्टी प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-भाग करके अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
ऐसे में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय सैनी सतपाल ब्रह्मचारी के बैनर के साथ खड़े होकर किसी से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं बेटा 10 मार्च को सतपाल ब्रह्मचारी जीतेंगे और बस मदन कौशिक के प्रतिनिधियों की नेम प्लेट उतार जाएंगी और पैसे की इतनी बरसात होगी कि उठाने वाले लोग भी नहीं मिलेंगे। वीडियो में संजय सैनी कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो 32 साल बाद आजादी मिलेगी, हरिद्वार में मेरी कांग्रेस आएगी और तेरी कांग्रेस आएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया