हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। किस पार्टी की हार और किस पार्टी की जीत होगी यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा, इस बीच सभी पार्टी प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-भाग करके अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
ऐसे में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय सैनी सतपाल ब्रह्मचारी के बैनर के साथ खड़े होकर किसी से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं बेटा 10 मार्च को सतपाल ब्रह्मचारी जीतेंगे और बस मदन कौशिक के प्रतिनिधियों की नेम प्लेट उतार जाएंगी और पैसे की इतनी बरसात होगी कि उठाने वाले लोग भी नहीं मिलेंगे। वीडियो में संजय सैनी कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो 32 साल बाद आजादी मिलेगी, हरिद्वार में मेरी कांग्रेस आएगी और तेरी कांग्रेस आएगी।

More Stories
शंकराचार्य के समर्थन में कांग्रेस पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली
नितिन नवीन को भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया