पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार रात को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण और हरिद्वार शहर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. हरिद्वार ग्रामीण सीट पर उनकी बेटी अनुपमा रावत चुनाव लड़ रही हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का स्वागत किया. हरिद्वार कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर अनीता शर्मा, अशोक शर्मा, अमन गर्ग, अनुज कुमार सिंह समेत कई नेता उनके रोड शो में शामिल हुए.
हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार में नशे और कुशासन का बड़ा बोलबाला हो गया है. यहां पर परिवर्तन बहुत जरुरी हो गया है और सतपाल महाराज उस परिवर्तन की भावना का प्रतीक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा है कि ‘लगो और जीतो हरिद्वार.’ ऐसा सिर्फ हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड की यही स्थिति है. स्मैक वाले नशे और नकली शराब के नशे ने उत्तराखंड को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. ऐसा लगता है जैसे उत्तराखंड शराब और स्मैक माफिया के कब्जे में आ गया है.
रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां की सभी 11 सीटें कांग्रेस की झोली में आ रही हैं. इस बार यहां की जनता कांग्रेस को निराश नहीं करेगी. माना जा रहा है कि हरिद्वार जनपद की सभी सीटों पर टिकट देने के मामले में हरीश रावत की संगठन में जमकर चली है. कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार यहां की सभी सीटों पर पार्टी को जीत हासिल होगी.
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया