पिरान कलियर विधान सभा से भाजपा अपने बागी जय भगवान सैनी को मनाने में कामयाब रही। रविवार को देहरादून में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ उनकी बैठक हुई। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है ।
कलियर विधान सभा से 2017 में भाजपा के टिकट पर जय भगवान सैनी चुनाव लड़े थे। इस बार के विधान सभा चुनाव में भी वह टिकट के दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने उनकी जगह मुनीष सैनी को टिकट दे दिया। जिसके बाद जयभगवान सैनी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और निर्दलीय नामांकन कर दिया। उसके बाद से पार्टी उन्हें चुनाव मैदान से हटने के लिए मना रही थी। जयभगवान सैनी ने बताया रविवार को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें देहरादून बुलया था और उनसे चुनाव को लेकर लम्बी वार्ता हुई। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब वह चुनाव में पार्टी का समर्थन करेंगे

More Stories
शंकराचार्य के समर्थन में कांग्रेस पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली
नितिन नवीन को भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया