पिरान कलियर विधान सभा से भाजपा अपने बागी जय भगवान सैनी को मनाने में कामयाब रही। रविवार को देहरादून में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ उनकी बैठक हुई। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है ।
कलियर विधान सभा से 2017 में भाजपा के टिकट पर जय भगवान सैनी चुनाव लड़े थे। इस बार के विधान सभा चुनाव में भी वह टिकट के दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने उनकी जगह मुनीष सैनी को टिकट दे दिया। जिसके बाद जयभगवान सैनी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और निर्दलीय नामांकन कर दिया। उसके बाद से पार्टी उन्हें चुनाव मैदान से हटने के लिए मना रही थी। जयभगवान सैनी ने बताया रविवार को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें देहरादून बुलया था और उनसे चुनाव को लेकर लम्बी वार्ता हुई। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब वह चुनाव में पार्टी का समर्थन करेंगे
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की