पिरान कलियर विधान सभा से भाजपा अपने बागी जय भगवान सैनी को मनाने में कामयाब रही। रविवार को देहरादून में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ उनकी बैठक हुई। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है ।
कलियर विधान सभा से 2017 में भाजपा के टिकट पर जय भगवान सैनी चुनाव लड़े थे। इस बार के विधान सभा चुनाव में भी वह टिकट के दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने उनकी जगह मुनीष सैनी को टिकट दे दिया। जिसके बाद जयभगवान सैनी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और निर्दलीय नामांकन कर दिया। उसके बाद से पार्टी उन्हें चुनाव मैदान से हटने के लिए मना रही थी। जयभगवान सैनी ने बताया रविवार को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें देहरादून बुलया था और उनसे चुनाव को लेकर लम्बी वार्ता हुई। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब वह चुनाव में पार्टी का समर्थन करेंगे

More Stories
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के धरने प्रदर्शन का समर्थन किया
हरिद्वार जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : विधायक रवि बहादुर
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी