नई दिल्ली. उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सोमवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. जहां कुछ दिन पहले तक खिली-खिली धूप निकल रही थी वही सोमवार को सर्द हवाओं और कोहरे ने मौसम को खराब कर दिया.
राजधानी दिल्ली की आवोहवा खराब हो गई और तापमान में 3 डिग्री तक कमी आ गई. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई सुधार की संभावना नहीं है. इसके अलावा देश के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. कुछ जगहों पर शीतलहर का भी प्रकोप रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों के बाद तापमान में सुधार आएगा और मैदानी इलाकों का मौसम ठीक होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज तो ठंड सताएगा लेकिन इसके बाद स्थिति ठीक हो जाएगी. अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में रात और सुबह को घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं बिहार, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा में 3 फरवरी तक कोहरे की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है.मौसम विभाग ने चेताया कि अभी एक हफ्ते तक पर्वतीय जिलों में इसी तरह की ठंड रहेगी और फरवरी पहले सप्ताह में बारिश, बर्फबारी की भी संभावना रहेगी. उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त की गई है.
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा