देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर ,प्रदेश में 1521 पदों पर पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज दिनांक 28.12.2021 को 02 भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 1614 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। गृह विभाग के अंतर्गत आरक्षी (नागरिक पुलिस) आरक्षी (पी0ए0सी0 / आई०आर०बी०), तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।
सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30.12.2021 से प्रारम्भ होंगे व दिनांक12.02.2022 तक आवेदन पत्र भरे जायेंगे। पुलिस आरक्षी व फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 03.01.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 16.02.2022 तक चलेगी।
पुलिस के पदों पर शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट रखी गयी है। आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के 18-23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18-26 वर्ष रखी गयी है। इसमें एक वर्ष की छूट राज्य सरकार के द्वारा कोविड संक्रमण के प्रभावों के कारण दी गयी है।पुलिस विभाग की 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के 02 मुख्य चरण होंगे। पहले शारीरिक माप-जोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा उसके बाद लिखित परीक्षा संपन्न होगी। उसके उपरांत मेरिट कम के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जायेगा।
पुलिस आरक्षी (ना०पु०) व आरक्षी (PAC / IRB) के पदों पर ऐसे होमगॉर्ड्स के जवान जो 03 वर्ष की होमगार्ड्स में सेवा पूर्ण कर चुके हैं, को 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है अतः होमगॉर्ड्स के अर्ह जवान भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• सांख्यिकी अधिकारी व संगणक के पदों पर सांख्यिकी व गणित आदि विषयों से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
इन दोनों ही मामलों में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा की अतिरिक्त छूट राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप दी गयी है। आरक्षी पुलिस पुरूष वर्ग के लिए आयुसीमा 18-23 वर्ष तथा महिला के लिए 18-26 वर्ष सांख्यिकी के पदों पर आयुसीमा 21-43 वर्ष रखी गयी है।
राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गयी है अतः इन दोनों चयनों के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा। आवेदन पत्र या OTR भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नं0-9520991172 या व्हाट्सएप्प नं०-9520991174 या आयोग की [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया