उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है और इसी बीच हरिद्वार में STF ने छापेमारी कर 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 4 करोड़ 47 लाख रुपये के नोट बरामद हुए है.सबसे खास बात यह रही की बरामद किये गए सभी नोट पुराने 500 और 1000 के है. यह सभी नोट नोटबंदी के टाइम बंद हो चुके है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि पुराने नोट इतने भारी तादाद में इनके पास कहां से आय है और इन पैसो से क्या करने का प्लान था? STF की टीम गिरफ्तार आरोपियों से इसी को लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 4 करोड़ 47 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए लोगो ने बताया कि उन्हें यह रकम आरबीआई के एक कर्मचारी को देनी थी, बदले में उन्हें पांच प्रतिशत नई करेंसी मिलनी थी. बता दें कि गिरफ्तार व्यक्तियों की बात कितनी सच्चाई है, पुलिस इस बात का पता लगा रही है. खबरों के अनुसार गिरफ्तार लोगों में एक मीडिया कर्मी भी शामिल है. वहीं तीन स्थानीय और चार अन्य अमरोहा व मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. फिलहाल ज्वालापुर थाने में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पुलिस ने बताया है कि उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम को हरिद्वार में पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर टीम ने धरपकड़ के लिए तैयारी की हुई थी. वहीं शनिवार देर शाम एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की अगुवाई में एक टीम ने हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया