हरिद्वार, 17 जनवरी। ज्वालापुर पुलिस ने रविवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग इलाकों से तीन युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान अलग-अलग इलाकों से तीन संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक चाकू बरामद किया है। जिनको कोतवाली लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम यस ऊर्फ यससी पुत्र शेखर निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर ज्वालापुर, बंटी कुमार पुत्र राम कुंवर सिंह निवासी शिवपुरी अफजलगढ़ जिला बिजनौर हाल पता लेबर कॉलोनी कोतवाली रानीपुर और शाकिर पुत्र शकील निवासी छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
More Stories
रानीपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए
हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
हरिद्वार में खोखे स्वामी को रंगे हाथ मांस पकाते पकड़ा