हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के गुलाब बाग में दो फ्लैट से पुलिस ने शुक्रवार देर रात अंग्रेजी शराब बरामद की।इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा। मौके से शराब लेकर आए लोग फरार होने में कामयाब रहे। देर रात तक चले हंगामे के बाद कनखल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के कनखल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना देर रात की है। गुलाब बाग में बने 2 फ्लैट में शराब उतरता हुआ देख कांग्रेस की नेत्री बाघम्बरी देवी ने अपने अन्य साथियों को इस बाबत सूचना दी।सूचना मिलने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया ।एसएसपी, एसपी सिटी के फोन घनघनये गए,तब कनखल पुलिस मौके पर पहुंची। कनखल पुलिस की मौजूदगी में दोनों फ्लैट को चेक किया गया, जिनके अंदर से करीब 28 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। इतना ही नहीं मौके से सफेद पाउडर भी मिला है, जो कांग्रेसियों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।दोनों फ्लैट भारतीय जनता पार्टी के कनखल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा कर दिया ।पुलिस ने जैसे तैसे कांग्रेसियों को समझाया जिसके बाद कांग्रेसी मौके से हटकर सीधे कनखल थाने पहुंच गए ,जहां भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा ।देर रात कनखल पुलिस ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार की तरफ से मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
More Stories
पुलिस ने यात्रियों को अश्लील इशारे कर माहौल खराब करने के आरोप में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया
लावारिस कुत्ते ने कई लोगों को हमला कर घायल किया
खानपुर रेंज मे तैनात दैनिक श्रमिक से शीतल के शावक का मांस बरामद