रविवार को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ गजेन्द्र पाल के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड बौर्डर पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान चार लाख रूपये बरामद किए।
थाना प्रभारी मंडावली नरेन्द्र गौड़ ने बताया कि राम किशन मजिस्ट्रेट, एसआई धर्मेन्द्र सिंह, कां रवि मलिक, कां मीनाक्षी मण्डावली थाना साथ में विनोद नोटियाल मजिस्ट्रेट हरिद्वार, कां दीपक डवराल आदि की टीम ने नजीबाबाद बाईपास से थाना श्यामपुर की ओर जा रही एक स्कार्पियो कार संख्या UK17G 6571 को रोका गया। कार चालक सलीम पुत्र असलम नि मोहल्ला मोहम्मदपुर थाना रूडकी जनपद हरिद्वार ने कार रोक दी। चैकिंग के दौरान चार लाख रूपये बरामद हुए। 500 रुपये के नोट के आठ पैकेट के रूप में मिली नकदी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उत्तराखण्ड मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने बरामद नकदी को कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
More Stories
बहादराबाद पुलिस ने 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाए
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली