चुनाव के माहौल में शराब पकड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बृहस्पतिवार की देर रात हरिद्वार बाईपास स्थित बिल्केश्वर कॉलोनी में आबकारी विभाग ने छापा मारकर एक घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।जिस घर से शराब मिली, वह एक पूर्व पार्षद का है।
टीम ने शराब को जब्त कर लिया, लेकिन मौके से पूर्व पार्षद भागने में कामयाब रहा। पूर्व पार्षद के घर से पकड़ी गई शराब की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे गए और भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि आबकारी विभाग ने पूर्व पार्षद के घर से 45 पेटी शराब पकड़ी थी, लेकिन दिखाई सिर्फ 15 पेटी है। जब उनसे बाकी की पेटियों के बारे में पूछा गया तो वे आबकारी कार्यालय में शराब छोड़ गायब हो गए। दूसरी ओर उप आयुक्त (आबकारी) प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि बिल्केश्वर कॉलोनी स्थित राहुल कांडपाल के घर से छापेमारी में 15 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। मौके पर उनकी पत्नी थीं लेकिन पार्षद घर पर नहीं थे
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा