मामला कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर का है।जहां देर रात जंगली हाथी आ जाने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन लोगों में खौफ बना हुआ है। वहीं, भेल क्षेत्र नीलगाय के बच्चे की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, जगजीतपुर के राजा गार्डन क्षेत्र में एक जंगली हाथी बाजार की गलियों में चहलकदमी करता हुआ नजर आया। हाथी को देखकर मौके से गुजर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई, लेकिन हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से हाथियों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

More Stories
जिलाधिकारी ने कावड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया
लक्सर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अल्टो कार खड़े डंपर में घुसी
जिलाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल किये