हरिद्वार जिला पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। खानपुर MLA उमेश कुमार को भी पुलिस ने बाद में अरेस्ट कर लिया था।पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने 40-40 हजार रुपये के दो मुचलकों पर विधायक उमेश कुमार को जमानत दे दी लेकिन प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ हमलावर थे। रविवार शाम को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन अपने दल-बल के साथ उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे और कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाईं। इस दौरान दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
More Stories
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की
हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला
हरिद्वार में 2027 में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की अखाडो ने तैयारियां शुरू की