करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। साल 2025 में इस तिथि की शुरुआत 9 अक्तूबर 2025 को 10:54 पी एम बजे होगी। वहीं इस तिथि का समापन 10 अक्तूबर को 07:38 पी एम तक होगा। ऐसे में साल 2025 में करवा चौथ का व्रत 10 अक्तूबर 2025 को रखा जाएगा। इस दिन करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 05:57 पी एम से 07:11 पी एम तक रहेगा। इस दिन करवा चौथ के व्रत का समय 06:19 ए एम से 08:13 पी एम तक रहेगा ।
साल 2025 में करवा चौथ के दिन चंद्रदोय का समय रात के 8 बजकर 13 मिनट पर होगा। चांद के उगने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा और व्रत पूरा किया जाएगा। इसके बाद व्रत का पारण किया जा सकता है।
- करवा चौथ के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सरगी खा लें।
- उसके बाद स्नान के करें और सोलह सिंगार करें।
- फिर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
- उसके बाद विधिवत इनकी पूजा करें और करवा माता की पूजा करें।
- इस दिन करवा चौथ की व्रत कथा का पाठ करें और आरती करें।
- शाम के समय में चांद निकलने के बाद अर्घ्य अर्पित करें।
- चांद की पूजा के बाद पति के छलनी में दर्शन करें और पानी पीकर व्रत पूरा करें।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया