करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। साल 2025 में इस तिथि की शुरुआत 9 अक्तूबर 2025 को 10:54 पी एम बजे होगी। वहीं इस तिथि का समापन 10 अक्तूबर को 07:38 पी एम तक होगा। ऐसे में साल 2025 में करवा चौथ का व्रत 10 अक्तूबर 2025 को रखा जाएगा। इस दिन करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 05:57 पी एम से 07:11 पी एम तक रहेगा। इस दिन करवा चौथ के व्रत का समय 06:19 ए एम से 08:13 पी एम तक रहेगा ।
साल 2025 में करवा चौथ के दिन चंद्रदोय का समय रात के 8 बजकर 13 मिनट पर होगा। चांद के उगने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा और व्रत पूरा किया जाएगा। इसके बाद व्रत का पारण किया जा सकता है।
- करवा चौथ के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सरगी खा लें।
- उसके बाद स्नान के करें और सोलह सिंगार करें।
- फिर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
- उसके बाद विधिवत इनकी पूजा करें और करवा माता की पूजा करें।
- इस दिन करवा चौथ की व्रत कथा का पाठ करें और आरती करें।
- शाम के समय में चांद निकलने के बाद अर्घ्य अर्पित करें।
- चांद की पूजा के बाद पति के छलनी में दर्शन करें और पानी पीकर व्रत पूरा करें।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया