देहरादून। उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, विभिन्न बैच के 13 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं।जिनमें 2010 बैच के योगेंद्र यादव, 2010 बैच के उदय राज सिंह, 2010 बैच के देवकृष्ण तिवारी, 2010 बैच के उमेश नारायण पांडे, 2010 बैच के राजेंद्र कुमार , 2011 के ललित मोहन रयाल , 2011 के कमेंद्र सिंह, 2013के हरीश चंद्र कांडपाल, 2014 के विनीत तोमर, 2014 बैच के मनोज गोयल , रोहित मीणा और संजय कुमार शामिल हैं।


More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई
अर्धकुंभ मेले में देव डोलियों और लोक देवताओं के प्रतिको और चल विग्रहों का स्नान होगा
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया