पीएम मोदी यूपी के बाद अब उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी आज वर्चुअल रैली के जरिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी का प्रचार करेंगे. इसके साथ ही वह गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में भी वर्चुअल रैली करेंगे. हालांकि पिछले दिनों पीएम मोदी की वर्चुअल रैली होनी थी. लेकिन खराब मौसम के कारण इसे रद्द कर दिया गया था.
असल में राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव में आठ दिन बाकी बचे हुए हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी समय में चुनावी हवा बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशियों द्वारा पीएम मोदी के जरिए चुनाव प्रचार कराने की मांग की जा रही है. वहीं क्योंकि सियासी मैदान में पीएम मोदी हवा का रूख बदल सकते हैं और राज्य में 2017 के विधासनभा चुनाव में पीएम मोदी ही राज्य में स्टार प्रचारक थे. जिसके बाद राज्य में बीजेपी ने 57 सीटें जीती थी. लिहाजा बीजेपी उम्मीदवारों द्वारा पीएम मोदी की मांग की जा रही है.
वहीं पार्टी ने पीएम मोदी की हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा और पौड़ी लोकसभा सीटों पर वर्चुअल रैलियों का कार्यक्रम तय किया है. इसके तहत पीएम मोदी 7 फरवरी को हरिद्वार, 8 को नैनीताल, 9 को टिहरी, 10 को अल्मोड़ा, 11 फरवरी को पौड़ी लोकसभा सीट पर वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैली के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी और जहां पर पार्टी के एक हजार कार्यकर्ता पीएम मोदी का भाषण सुनेंगे. वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी पीएम मोदी की रैली को लाइव दिखाया जाएगा.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया