एक शख्स ने अपनी पत्नी के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई खाई थी कि वह अब कभी शराब नहीं पीयेगा। लेकिन इस कसम को वह ज्यादा दिन निभा नहीं पाया। शराब की लत ने उसे पत्नी की कसम तोड़ने पर मजबूर कर दिया।कसम के बावजूद पत्नी ने जब उसे नशे में देखा तो आपा खो बैठी और लाठी मारकर उसका वो हाथ ही तोड़ दिया, जिससे उसने कसम खाई थी। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है।
यहां रहने वाले महेंद्र की शादी 8 साल पहले हुई थी। महेंद्र शराब बहुत पीता था। वह अक्सर घर पर ही शराब पीकर आ जाता था। पति के शराब पीने को लेकर आए दिन घर में विवाद रहता था। महेंद्र के ज्यादा शराब पीने के कारण पत्नी कई बार नाराज होकर अपने मायके भी चली गई थी।पति ने कुछ दिन पहले ही पत्नी के सिर पर हाथ रखकर शराब न पीने की कसम खाई थी। इसके बावजूद महेंद्र बीते दिनों शराब पीकर आ गया। कसम टूटी तो पति पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। महेंद्र ने पत्नी को लात-घूसों से पीटा, फिर दूसरे कमरे में जाकर खामोशी के साथ शराब पीने लगा। पति को शराब न पीने की कसम खाने के बाद नशे में देखकर पत्नी ने आपा खो दिया और लाठी मारकर हाथ तोड़ डाला।
आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। मामले की सूचना डायल 100 यूपी पुलिस को दी गई। पति-पत्नी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है, जबकि पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें, महेंद्र ने करीब एक सप्ताह पहले ही पत्नी के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि वह अब कभी शराब नहीं पियेगा। पति ने आठ दिन बाद शराब पीने की कोशिश की तो हंगामा हो गया।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा