कड़ाके की ठंड के साथ धर्मनगरी कोहरे की सफेद चादर में लिपटी रही। दोपहर तक कोहरे का प्रकोप बना रहा। सूर्यदेव के प्रकट होने से ठंड से फौरी राहत मिली। हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए।लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। राप्तीगंगा, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें एक से आठ घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेन विलंबित होने से डाउन की ट्रेनें भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा। समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन को अस्त- व्यस्त कर दिया है।
बेघर और गरीबों पर ठंड की मार ज्यादा पड़ रही है। हालांकि निगम प्रशासन की ओर से कुछ को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के इंतजाम किए जाने से फौरी राहत है। रैन बसेरों की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त कराने का दावा किया गया है।कड़ाके की ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का बाजार गर्म है। बिक्री बढ़ाने को अधिकांश दुकानों के बाहर सेल लगी है। जहां स्कीम ऑफरों की भरमार है। वूलन मेलों में भी लोग जमकर गर्म कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं।
More Stories
हरिद्वार में भीषण गर्मी का कहर जारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम में बदलाव के चलते जिले में बढे सर्दी, जुकाम ,खांसी ,बुखार के मरीज