कांवड़ मेले में पिछले 24 घंटे के दौरान आग लगने की चार घटनाएं हुईं लेकिन फायर यूनिट ने तत्परता दिखाते हुए इन घटनाओं पर तत्काल काबू पा लिया। इस वजह से कहीं भी कोई जन हानि नहीं हुई।
आग लगने की एक घटना बहादराबाद बाईपास चौक के नजदीक स्थित होटल हयात के पास हुई। जहां एक कार संख्या एचआर, एसी 1739 में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। सूचना मिलते ही लीडिंग फायर मैन निर्मल सिंह के नेतृत्व में फायर स्टेशन यूनिट सिडकुल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर विकराल रूप लेती आग को समय रहते बुझा दिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
दूसरी घटना दिल्ली हाइवे पर हुई, जहां कोतवाली मंगलौर के निकट खाना बनाते समय पेट्रोमैक्स के आग पकड़ने से राजस्थान निवासी कांवड़िया रवि कुमार झुलस गया। मौके पर पहुंचे फायर यूनिट मंगलौर के कर्मचारी अब्दुल रहमान, लहरी सिंह, चंद्र प्रकाश ने आग में झुलसे कांवड़िए को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया।
तीसरी घटना में कांवड़ पटरी मोहम्मदपुर झाल पर स्थित फौजी ढाबा में सिलेंडर में लीकेज होने से चलते आग लग गई। अब्दुल कलाम चौक मंगलौर पर तैनात रनिंग बैकपैक सेट फायरमैन रविंद्र फायरमैन शंकर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ढाबा स्वामी सचिन के सहयोग से बिना किसी जनहानि के आग को बुझाया।
चौथी घटना मंगलवार सुबह करीब 04 बजे अब्दुल कलाम चौक पर हुई। यहां एक लोडेड ट्रक जो कि दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था, उसके इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने ट्रक रोक लिया। सूचना मिलते ही फायरमैन कुन्दन गिरी बैंक पैक सेंट कर्मियों द्वारा तुरंत आग को बुझाकर काबू पाया गया।
More Stories
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा
कुश्ती डायरेक्टर ने हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय खेलो की तैयारियो का जायजा लिया
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे