हरिद्वार : धर्मनगरी में नशे के खिलाफ रविवार को युवा जागृति विचार मंच के बैनर तले एक दिवसीय मौन सत्याग्रह किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।जबकि मंच को अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।
धर्मनगरी में युवा स्मैक जैसे नशे के आदि होने लगे हैं। धर्मनगरी में स्मैक का अवैध काला कारोबार करने वाले काफी सक्रिय हैं। धर्मनगरी में स्मैक का अवैध काला कारोबार करने वालों की पकड़ में शहर के कई युवाआ भी चुके हैं।
हाल ही कनखल से इस नशे के खिलाफ युवाओं के एक दल से मुहिम की शुरुआत की थी। करीब दो महीने तक युवाओं ने नशे के खिलाफ और इस काले कारोबार करने वालों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया था।
जिसके तहत युवाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में जाकर हस्ताक्षर अभियान को चलाया था। युवाओं ने इस हस्ताक्षर अभियान के तहत करीब 25 बड़े बैनरों पर लोगों के हस्ताक्षर लिए थे। युवाओं के इस दल ने हस्ताक्षर अभियान के बाद अब नशे के खिलाफ मौन सत्याग्रह अभियान की रविवार को चंद्रचार्य चौक पर शुरुआत कर दी।
युवा जागृति मंच के बैनर तले मध्य हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक पर शुरू हुए इस मौन सत्याग्रह में प्रवीण शर्मा, अधीर कौशिक, दिनेश जोशी, मास्टर सतीशचंद, रविंद्र शर्मा, मनीष चौहान, नवीन पंत, तरूण व्यास, हिमांशु राजपुत, राममोहन शर्मा, सौरभ, मनोज पाल, आकाश शर्मा, अनुज राजपूत, अंकित शर्मा, करन भारद्वाज, विवेक, विशाल, राजेश शर्मा, विवेक मनराल, निखिल भारद्वाज मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया