देहरादून: तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ग्रहण कर ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज केवल मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत को ही शपथ दिलाई गई। मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा।
सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। एकमात्र पार्टी कार्यकर्ता, जो एक छोटे से गांव से आता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा। हम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने और पिछले चार सालों में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड का पर्यटन, तीर्थाटन, स्वास्थ्य-चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करने का काम करेंगे। आमजन को सुविधाएं, महिलाओं के बोझों को कम करने और युवाओं को रोजगार देने के प्रयास किये जायेंगे।
इसके अलावा सीएम तीरथ सिंह रावत ने मन्त्रिमण्डल विस्तार पर कहा कि जल्द ही मन्त्रिमण्डल विस्तार किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श किया जाएगा।
अब तक बनाए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री:
मुख्यमंत्री कार्यकाल
नित्यानंद स्वामी 09 नवंबर 2000 से 29 अक्तूबर 2001
भगत सिंह कोश्यारी 30 अक्तूबर 2001 से 01 मार्च 2002
एनडी तिवारी 02 मार्च 2002 से 07 मार्च 2007
भुवन चंद्र खंडूरी 08 मार्च 2007 से 23 जून 2009 (11 सितंबर 2011 से 13 मार्च 2012 में भी रहे)
रमेश पोखरियाल निंशक 24 जून 2009 से 10 सितंबर 2011
विजय बहुगुणा 13 मार्च 2012 से 31 जनवरी 2014
हरीश रावत 1 फरवरी 2014 से 27 मार्च 2016 / 21 अप्रैल 2016 से 22 अप्रैल 2016 / 11 मई 2016 से 18 मार्च 2017
त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 मार्च 2017 से 09 मार्च 2021
तीरथ सिंह रावत 10 मार्च 2021(मुख्यमंत्री पद की शपथ ली)
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा