देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में 550 नए मामले आए। वहीं 148 स्वस्थ हुए, जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 221 और हरिद्वार में 173 आए। नैनीताल में 55, ऊधम सिंह नगर में 23, टिहरी में 17, पौड़ी में 14, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चंपावत में 8, उत्तरकाशी में 9, चमोली में 2 और रुद्रप्रयाग से एक मामला आया है।
प्रदेश में कोरोना के अबतक 1,02,264 मामले आ चुके हैं, इनमें से 95,973 ठीक हुए, जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1,727 की मौत हो चुकी है।
वहीं प्रदेश में 12 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं:
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया