देहरादून: उत्तराखंड में आज 1334 कोरोना के नए मरीज आये है। वही 605 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं। 07 कोविड मरीजों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट:
रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 3, चमोली में 7, चंपावत में 7, देहरादून में 554, हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114, पौड़ी गढ़वाल में 70, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी में 56 , उधमसिंह नगर में 89 , उत्तरकाशी में 7 मामले आये हैं।
More Stories
23 मार्च को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर की तैयारी का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया
जुर्स कंट्री में नवनिर्मित श्री दिगंबर जैन मंदिर में शोभायात्रा निकाली गई
हरकी पैड़ी एक बार फिर भारतीय संस्कृति के अद्वितीय वैभव की साक्षी बनी