देहरादून: उत्तराखंड में आज 1334 कोरोना के नए मरीज आये है। वही 605 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं। 07 कोविड मरीजों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट:
रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 3, चमोली में 7, चंपावत में 7, देहरादून में 554, हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114, पौड़ी गढ़वाल में 70, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी में 56 , उधमसिंह नगर में 89 , उत्तरकाशी में 7 मामले आये हैं।
More Stories
रोशनाबाद स्टेडियम में गुरुवार से युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप शुरू होगी
राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण की भूमि उपलब्ध करने हेतु ज्ञापन दिया
हरिद्वार जिला अस्पताल के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया