केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तराखंड के लिए भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। नितिन गडकरी ने भाजपा के ‘दृष्टिपत्र’ को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
गडकरी ने कहा कि ये देवों और वीरों की भूमि है। दृष्टिपत्र उत्तराखंड के विकास की दृष्टि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखंड में अच्छा काम हुआ है। हमने पिछले 7 सालों में 50 लाख करोड़ के काम किए हैं। इस देश में पैसे की कमी नहीं है, दृष्टि की कमी है।
दृष्टिपत्र में किये गये प्रमुख वादे –
– चार धाम परियोजना का विस्तार किया जाएगा। मोक्षदा तीर्थ यात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 10,000 रु. तक की सब्सिडी दी जाएगी।
– 45 नए स्पॉट टूरिज्म विकसित किए जाएंगे।
– युवाओं को कौशल विकास से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
– किसानों को 8000 रु. सहायता राशि दी जाएगी। हर ब्लॉक में किसान मंडी खोली जाएगी।
– हरिद्वार योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी बनेगी। यहां वेद पाठशालाओं के लिए 1 करोड़ रु. दिए जाएंगे।
– पुलिस बल का उन्नतीकरण कर कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
– राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, सचल चिकित्सालय व डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे।
– लव जेहाद पर रोक लगाई जायेगी। महिला थानों की संख्या दोगुनी की जायेगी।
– देवभूमि में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
– स्मार्ट विलेज की परिकल्पना को साकार किया जाएगा।
– पूर्व सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में बसने के लिए मदद दी जाएगी।
– सरकार बनने के बाद 6,000 रुपये केंद्र तथा 6,000 रुपये राज्य सरकार किसान सम्मान निधि देगी।
बीपीएल परिवार की मुखिया को तीन हजार रुपये मिलेंगे।
– उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली भाग लिया। इस दौरान धामी ने कहा कि शेरशाह सूरी के बाद देश में सड़कों का जो काम नितिन गडकरी ने किया, वह ऐतिहासिक है। यह दृष्टिपत्र न्यू उत्तराखंड के लक्ष्य की प्राप्ति में काम करेगा। इस दृष्टिपत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के हिसाब से सभी बिंदुओ को जनता के सामने रखा गया है।धामी ने कहा कि हम लव जेहाद के कानून में संशोधन कर इसे सख्त बनाएंगे, जिसमें 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान भी शामिल है। हम युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां देंगे। यह दृष्टिपत्र राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का एक विजन है।घोषणापत्र को तैयार करने में डीएवी के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र भसीन, डीबीएस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ ने अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सीएम तीरथ रावत, रानी राज्यलक्ष्मी शाह, मदन कौशिक और पूर्व सीएम निशंक मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया