बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला।घटना के समय स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घटना तड़के करीब पांच बजे की है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की ओर से आज तड़के एक परिवार हरिद्वार गंगा स्नान करने अपनी कार से आ रहा था। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बधेड़ी राजपूताना के पास पहुंचते ही चालक को नींद की झपकी लग गई। जिससे उनकी गाड़ी उनसे आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में राम स्वरूप 40 वर्ष और उनके 3 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक और मासूम बच्चे के शव को कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण