हरिद्वार में शारदीय कावड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू

शारदीय कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लागू कर दिया है। कांवड़ यात्रा 15 से 26 फरवरी तक चलेगी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ट्रैफिक और पार्किंग प्लान का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन मंगलौर, कोर कालेज ख्याति ढाबा से होकर शंकराचार्य चौक पहुंचेंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। अत्यधिक दबाव बढ़ने पर नारसन, मंगलौर, नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरुपुर, एसएम तिराहा, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे।

About Author