हाथियों के लगातार बढ़ते खतरे से निपटने के लिए वन विभाग 9 किलोमीटर लंबी दीवार बनाएगा

मीठी बेरी गांव में हाथियों के लगातार बढ़ते खतरे से निपटने के लिए वन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने गांव के आसपास नौ किलोमीटर लंबी दीवार बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।यह दीवार आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए बनाई जाएगी।
वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के आवागमन को देखते हुए कई गांवों का निरीक्षण किया है। इसमें तैयार कार्ययोजना के अनुसार गांव और हाथी कॉरीडोर को चिन्हित किया गया है। इसमें हाथियों का मूवमेंट सबसे ज्यादा जिन जगहों पर होता है उन ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को भी साथ में रखा गया। ग्रामीणों ने से इसमें सुझाव लिए गए हैं। वन विभाग की माने तो निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने दीवार निर्माण की मांग की थी। श्यामपुर रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि मीठी बेरी गांव में सोलर फेंसिंग का विकल्प कारगर साबित नहीं हो रहा है। हाथियों का मूवमेंट यहां काफी ज्यादा है। इसलिए एक दीवार बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इस दीवार की लंबाई लगभग नो किलोमीटर होगी। इसका निर्माण कई फेज में किया जाएगा।

About Author