लैंड जिहाद के तहत सरकारी सम्पतियों पर अवैध कब्जा कर बनाई गई मजारों पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों का असर धर्मनगरी हरिद्वार में भी दिखने लगा है।
जिला प्रशासन की तरफ से पहली कार्रवाई बहादराबाद कोतवाली क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मजार हटाकर की गयी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों का इस बात के लिए जवाब तलब किया कि सरकारी जमीन पर मजार बनी कैसे।उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के सामने सिंचाई विभाग के पुराने पनचक्की भवन में अवैध रूप से कब्जा कर मजार बनाई गई थी, जिसको आज जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने हटा दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद मौलवी को चेतावनी देकर वहां से हटाया गया। मौलवी ने स्वयं ही भवन पर बुलडोजर चलने से पहले दानपात्र और अन्य सामग्री वहां से हटा ली। इसके बाद प्रशासन ने इस भवन को जमींदोज कर दिया। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूछा है कि आखिर यहां पर सरकारी भवन में मजार बनी कैसे। जिलाधिकारी ने सरकारी जमीनों पर बने इस तरह के सभी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण