मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ की योजनाओं पर काम किया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में विकास के नए आयाम खड़े किए गए है।हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र को सिडकुल दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ेंगे। यह बात धामी ने गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गाजीवाला में आयोजित जनसभा में कही।
धामी ने कहा कि लालढांग क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। लालढांग क्षेत्र को हरिद्वारी सड़क, रवासन नदी पर झूला पुल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिडकुल सहित करोड़ों की लागत से पेयजल योजनाओं की सौगात मिली है। जनता को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि किसानों के लिए गन्ना मूल्य वृद्धि, सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। केदारनाथ धाम के विकास को 400 करोड़ की योजना जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार से ही उतराखंड का विकास संभव हो सका है।स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पांच माह के कार्यों ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का विकास पुरुष बना दिया है। धामी सरकार ने लालढांग क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं की घोषणा की है जिस पर कार्य जारी है।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन