भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य प्रेक्षक राम मोहन मिश्रा ने मंगलवार को डामकोठी में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान रखें।निरीक्षण के दौरान होने वाले अनुभव का डाक्यूमेंटेशन भी तैयार करें। तैयारियों के संबंध में एक चेक लिस्ट तैयार कर लें।
इस दौरान प्रेक्षक केआर मीणा ने अवैध शराब की जब्ती, नकदी(कैश), आदर्श आचार संहिता का पालन, ईवीएम वीपी पैट व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण के अति संवेदनशील क्षेत्र गैंडीखाता व लालढांग क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक एचपीएस सरन ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से जगह-जगह निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पेड न्यूज पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक डा. अंशज सिंह ने बताया कि उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बीएलओ आदि से संपर्क स्थापित किया। जहां पर अगर कोई कमी नजर आई तो उसे दूर करा दिया है। सामान्य प्रेक्षक एम मुथ्थु कुमार ने पोलिग बूथों का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से भी मुलाकात की। पुलिस प्रेक्षक हीरेमथ सुधीर कल्लया ने बताया कि उन्होंने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया है। अवैध शराब की बिक्री आदि पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप अवैध शराब की जब्ती हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्य प्रेक्षक को निर्वाचन से संबंधित पूरी व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया