गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में योग गुरु स्वामी रामदेव ने झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने यज्ञ किया और पतंजलि के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों और अपने अनुयायियों को योग का प्रशिक्षण दिया।स्वामी रामदेव ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत को लूटा है और अपने देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया और भारत की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया।
कहा है कि अब समय आ गया है कि हम अपने देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाएं और इसमें पतंजलि अपना योगदान करेगा। भारत फिर से पूरे विश्व में आर्थिक रूप से विश्व की ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश संविधान के अनुसार चलता है और हम संविधान की इज्जत करते हैं।स्वामी रामदेव ने कहा कि वह आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज जा रहे हैं। वहां पर आज से योग की गंगा संगम के तट पर बहेगी।
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया