प्रदेश के मैदानी शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर, तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गईं हैं।
हरिद्वार में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर बना हुआ है। तपती धूप में दिन के समय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मई माह में धर्मनगरी में धूप की तपिश बढ़ती जा रही है। पिछले दो सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। धर्मनगरी में गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। उमस के कारण लोग परेशान है। गर्म हवाएं त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। दिन में गर्मी से बचाव के लिए लोग पेयजल पदार्थों का सेवन कर रहे है। रविवार को धर्मनगरी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी से बचने के लिए लोग पंखे, कूलर, एसी आदि उपकरणों का उपयोग कर रहे है।
More Stories
वार्ड नं 54 से नवनिर्वाचित पार्षद को गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में सम्मानित किया गया
हरिद्वार में कल बी.सी. ज्वेलर्स लॉन्ज का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और सपोर्ट जोन शुरू हो जायेगा