गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रही राजस्थान की बस दुर्घटनाग्रस्त

गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास दर्दनाक हादसा हो गया।बस ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक पेड़ के दो टुकड़े हो गए। बस में बैठे श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, फायर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को लक्सर व सुल्तानपुर के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे का कारण चालक का नींद की झपकी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले की रोहट तहसील से एक बस करीब 50 श्रद्धालुओं को भरकर गंगा स्नान हरिद्वार के लिए चली थी, जिसमें सांसा देवी, रमला, शायरी, शांति देवी, मुखरा, पुष्पा, संतोष, डाली देवी, नर्मदा देवी, काकिया, गाजिया देवी, विजो देवी, पिंकी, गीता राम, मांगी देवी, प्रेमजी, इंदिरा देवी, मुली देवी, संतोष आदि लोग सवार थे। रूट डायवर्ट होने से बस लक्सर मार्ग होते हुए हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही वह लक्सर पार कर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची। बस चालक द्वारा ओवरटेक करते हुए आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस ट्रैक्टर से टकराते हुए एक विशाल पेड़ से टकरा गई।

About Author