रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में संतों द्वारा हिन्दू महापंचायत का ऐलान करने के बाद से पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. पुलिस ने महापंचायत का आयोजन करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से संत दिनेशानंद भारती की गिरफ्तारी मंगलवार रात ही कर ली गई थी. बुधवार को अधिकारियों सहित क्षेत्र में करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. हालांकि, क्षेत्र में शांति बनी हुई है. गांव में स्कूल भी खुले हैं और शादी के आयोजन भी आराम से हो रहे हैं. गांव के 5 किमी के क्षेत्र में प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है.
16 अप्रैल 2022 की रात हनुमान जयंती के अवसर पर डाडा जलालपुर गांव में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा के दौरान कुछ युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया था. पथराव में कई लोग घायल हो गए थे. बवाल इतना बढ़ गया था कि एक कार सहित दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया था. शोभायात्रा पर पथराव करने वाले 12 नामजद और चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें अभी तक 14 लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. वहीं बवाल के बाद कुछ संतों ने गांव में जाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया था.वहीं, दो दिन पहले कुछ संतों द्वारा 27 अप्रैल को गांव में हिन्दू महापंचायत करने का ऐलान किया गया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए महापंचायत को होने से रोक दिया है और महापंचायत के आयोजन में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई है, जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
डाडा जलालपुर में संतों ने 27 अप्रैल को महापंचायत करने की चेतावनी प्राचीन शिव मंदिर पर दी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने मंदिर के बाहर भारी पुलिसबल को तैनात किया है. साथ ही वहां की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण