हरिद्वार में महा शिवरात्रि के मेले से पहले सप्तऋषि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और स्पोर्ट्स जोन शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होने से चारधाम यात्रा में भी राहत मिलेगी।हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोट, फुटबॉल कोट, पार्किंग, गार्डन और स्केटिंग रिंग बनाई जा रही है। इसका 50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।
हरिद्वार में जैसे-जैसे पर्यटन बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही सरकार शहर के डेवलपमेंट और सौंदर्यीकरण पर और ज्यादा फोकस कर रही है। इसी कड़ी में अब हरिद्वार में एक और अनोखी चीज जुड़ने जा रही है। अब हरिद्वार में फ्लाईओवर और पुलों के नीचे बच्चे खेलते नजर आएंगे। यहां फ्लाईओवर और पुलों के नीचे बच्चों के खेलने के लिए बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क बनाए जा रहे हैं।
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना तैयार की जा रही है। शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के बाद सप्तऋषि फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट समेत अन्य कोर्ट बनाए जा रहे हैं। बताया कि फ्लाईओवर के नीचे 1500 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग तैयार की जा रही है, जो यात्रा सीजन से पहले तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन अब पार्किंग को महाशिवरात्रि के स्नान से पहले ही तैयार किया जा रहा है, ताकि स्नान के दिन उत्तरी हरिद्वार में पार्किंग की दिक्कतें नहीं आए।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल