हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित हो गई. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा पार्षदों की अनदेखी की जा रही है और मनचाहे प्रस्ताव पास कराए जा रहे हैं.
कई महीनों बाद होने वाली हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित हो गई. टाउन हॉल में होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक में 10 प्रस्ताव रखे जाने थे. इन प्रस्तावों के साथ ही 2022-23 का बजट भी पास किया जाना था.
पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा पार्षदों की अनदेखी की जा रही है और मनचाहे प्रस्ताव पास कराए जा रहे हैं. ऐसा नहीं किया जाएगा और जो भी खर्च नगर निगम ने किया है, उसका पूरा विवरण सभी पार्षदों को मिलना चाहिए. जिस कारण बैठक को स्थगित किया गया है. आने वाली 30 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक और 5 मई को बोर्ड बैठक की जाएगी.
हरिद्वार नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि पार्षदों में नाराजगी थी कि उनके प्रस्तावों को सम्मिलित नहीं किया गया है. जिस कारण बैठक को स्थगित किया गया है. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि सभी पार्षद मांग कर रहे थे कि पहले कार्यकारिणी की बैठक होनी चाहिए, जिसके बाद बोर्ड बैठक होनी चाहिए. जिसको देखते हुए आज बैठक को स्थगित किया गया.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया