गन्ना कोल्हू में रबर, प्लास्टिक आदि जलाए जाने की शिकायत मिलने पर जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा तत्काल संज्ञान लेते हुए रूड़की क्षेत्र में संचालित विभिन्न कोल्हुओं (गन्ना चरखी) पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कराई गई।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुपालन में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लंढौरा, झबरेड़ा, लिब्बरहेड़ी में अलग स्थानों पर कोल्हू, चरखी पर औचक छापेमारी की गयी। कोल्हू में रबर, प्लास्टिक आदि का उपयोग ईंधन के रूप में किये जाने पर गठित टीमों द्वारा ग्राम खाताखेड़ी में 04, लढौरा में 4 व लिब्बरहेडी में 01 कोल्हू को सीज किया गया। इसके साथ साथ ग्राम लंढोरा में एक ट्रक को, जिसमें रबड, कपडा, प्लास्टिक आदि भरा था, को सीज कर थाना लन्ढौरा के सुपुर्द किया गया। इसके साथ साथ झबरेडा रोड पर अवैध मिट्टी का परिवहन कर रहे 03 डम्परों को राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच में वैध रवन्ना, बिल आदि न होने के कारण डम्परों को सीज कर थाना झबरेडा की सुपुर्दगी में दिया गया।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये