धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल की रिया आर. पटवा पिछले पांच वर्षों से विभिन्न टीवी सीरियल में अलग-अलग किरदार निभाकर शहर का नाम रोशन कर रही हैं। रिया आर. पटवा को टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में पहला ब्रेक मिला था।
रिया आर. पटवा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये उन दिनों की बात है, ये हैं मोहब्बतें, देवांशी, बढ़ो बहू, तू सूरज मैं सांझ पियाजी, चंद्रकांता, सावधान इंडिया, साम दाम दंड भेद, दिल ढूंढता है, छोटी सास, कुंडली भाग्य, जीजी मां, उड़ान सहित कई सारे टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।रिया की माता संतोष गोयल ने बताया कि स्थानीय भल्ला इंटर कॉलेज व एसएमजेएन कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद रिया की शादी मुंबई निवासी राजेश आर. पटवा से हो गयी। शादी के बाद रिया भी मुंबई चली गयी और सीरियलों में अभिनय करनी लगी। रिया पटवा का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह फूड ब्लॉगर है।
More Stories
मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे