हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया, जिससे एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
होली के दिन विकासनगर थाना क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट में भंयकर आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना के बाद सूचना दी। विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट मे शरारती तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम के पूर्व एमएनए पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
आयुष मिशन के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आगामी अर्धकुंभ मेले के मध्यनजर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सिंचाई ने विभिन्न स्थलों का मुआयना किया