हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया, जिससे एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
होली के दिन विकासनगर थाना क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट में भंयकर आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना के बाद सूचना दी। विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट मे शरारती तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
More Stories
तेज रफ्तार वाहन ने निगम के खंबे में टक्कर मारी
होली पर बस और ट्रेनों में भारी भीड़
जूस कंट्री के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने के लिए आंदोलनरत महिलाओं की समस्या पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाई