हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया, जिससे एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
होली के दिन विकासनगर थाना क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट में भंयकर आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना के बाद सूचना दी। विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट मे शरारती तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
More Stories
हरिद्वार में भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से सरकारी दफ्तरो और अस्पतालों की लापरवाही उजागर हुई
जनसुनवाई कार्यक्रम में 63 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई