हरिद्वार पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन ढूढ़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर सेल टीम की मदद से 415 मोबाइल फोन को खोज निकाला है. इनमें से कई मोबाइलों को अन्य राज्यों से मंगवाया गया है.फोन न मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोग मोबाइल वापस मिलने से खुशी से झूम उठे. लोगों ने इसके के लिए पुलिस टीम का आभार जताया है. आपको बता दें पिछले पुलिस टीम ने एक हजार से गुम मोबाइल बरामद किये थे.
रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हरिद्वार में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आते हैं. इस बीच श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन अक्सर गुम हो जाते हैं. जिले भर के विभिन्न थानों व कोतवालियों में मोबाइल गुम होने से संबंधित आए शिकायत पत्रों के आधार पर साइबर क्राईम सेल मोबाइल फोन ढूंढने में जुटी हुई थी. इस बीच विभिन्न राज्यों से गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ लिया गया और उन्हें हरिद्वार मंगवाया गया. सभी फोन एकत्र करने के बाद अब उनके वास्तविक मालिकों को मोबाइल फोन वापस लौटा दिए गए हैं.
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये