देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा महकमे से बड़ी खबर। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण कार्य अब ऑफलाइन मोड में होगा जिसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश के अनुसार कोरोना के कारण शुरू हुई ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था अब खत्म होने जा रही है। अब 1 अप्रैल से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी ऑनलाइन कक्षाओं की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगभग अब पूरी तरह ढलान पर है। स्तिथि को सामान्य होता देख शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अभिभावको की सहमती और ऑनलाइन शिक्षा की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण