देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा महकमे से बड़ी खबर। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण कार्य अब ऑफलाइन मोड में होगा जिसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश के अनुसार कोरोना के कारण शुरू हुई ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था अब खत्म होने जा रही है। अब 1 अप्रैल से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी ऑनलाइन कक्षाओं की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगभग अब पूरी तरह ढलान पर है। स्तिथि को सामान्य होता देख शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अभिभावको की सहमती और ऑनलाइन शिक्षा की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
More Stories
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी
हरिद्वार बाईपास मार्ग पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की
नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर हंगामा किया