हरिद्वार में बनने जा रहे भव्य कॉरिडोर को लेकर सरकार ने अपनी योजनाओं को स्पष्ट कर दिया है. इस परियोजना के तहत अपर रोड, बड़ा बाजार जैसी प्रमुख जगहों को प्रभावित किए बिना विकास कार्य किए जाएंगे.
हालांकि, जान्ह्वी मार्केट को हटाने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा, मौजूदा बस स्टैंड को स्थानांतरित करके चंडी देवी मंदिर के सामने आईएसबीटी और लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा. इस योजना के तहत प्रभावित दुकानदारों को नए कॉम्प्लेक्स में दुकानें देने या नकद मुआवजा देने का विकल्प दिया जाएगा.गुरुवार को प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने डामकोठी पहुंचकर व्यापारियों और विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकार स्पष्ट बातचीत कर रही है. व्यापारियों और अन्य हितधारकों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और उन्हें उचित विकल्प दिए जाएंगे.हरिद्वार में इस मेगा प्रोजेक्ट के शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और शहर का बुनियादी ढांचा बेहतर होगा. सरकार का दावा है कि इस परियोजना से श्रद्धालुओं और व्यापारियों, दोनों को लाभ मिलेगा. अब देखना होगा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को कितनी तेजी से पूरा किया जाता है.
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की